डोईवाला। Two people died after their car fell into a ditch उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन सड़क हादसों में कोई न कोई जान गंवा रहा है। ताजा मामला नरेंद्रनगर क्षेत्र का है। नरेंद्रनगर में बीती रात एक सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में एक कार गहरी काई में जा गिरी।
इस सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिनमें से एक व्यक्ति का रात को ही रेस्क्यू कर लिया गया था। एक अन्य का रेस्क्यू आज सुबह किया गया। इस सड़क दुर्घटना में डोईवाला निवासी व्यापारी संजय बजाज की मौत हो गई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान नाम सुशील रावत के नाम से हुई है, जो भानियावाला के रहने वाला था।
संजय बजाज बीजेपी नेता मंदीप बजाज के भाई थे। मंदीप बजाज ने बताया कल उनके भाई किसी काम से नरेन्द्रनगर आये थे। उनके साथ सुशील रावत भी थे। कल रात नरेन्द्रनगर रोड पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल गो गये। दोनों में एक को गंभीर हालत में नरेन्द्र नगर हॉस्पिटल और को हिमालयन हॉस्पिटल भेजा गया। दोनों ही घायलों की मौत हो गई है। डोईवाला के दो लोगों की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।