Home Uttarakhand Dehradun साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया

साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया

साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया



देहरादून| साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, देहरादून ने बड़े उत्साह के साथ आज विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रभात बलोदिया ने “हेल्दी एजिंग” विषय पर गेस्ट लेक्चर दिया। उन्होंने जीवनशैली में सुधार और शारीरिक सक्रियता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Sai Institutions celebrates World Physiotherapy Day

कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त स्किट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर चेयरपर्सन श्रीमती रानी अरोड़ा ने आभार व्यक्त किया। वहीं, साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन हरीश अरोड़ा ने अपने प्रेरणादायी शब्दों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।