Home Uttarakhand Dehradun महिंद्रा ने भारतीय बाजार में दो नए मॉडल किया लॉन्च

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में दो नए मॉडल किया लॉन्च

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में दो नए मॉडल किया लॉन्च



देहरादून। एक निजी होटल में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में दो नए मॉडल के कार — प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S और कॉम्पैक्ट SUV XUV 7XO — लॉन्च कर अपने SUV पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ व किसान नेता देवेन्द्र चौधरी मौजूद रहे।

जिसमे प्रीमियर मोटर्स के एमडी हरीश सूरी ने बताया कि XEV 9S एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹19.95 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह एक बार चार्ज में करीब 500 किमी की रेंज, 210 किलोवाट पावर और एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे Level-2+ ADAS और 7 एयरबैग के साथ आती है।

Mahindra has launched two new models

वहीं XUV 7XO की शुरुआती कीमत ₹13.66 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पेट्रोल और डीज़ल विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें Level-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और आधुनिक कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। दोनों मॉडलों की बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी 23 जनवरी 2026 से चरणबद्ध रूप से की जाएगी।