Home Uttarakhand Kumaon पति पत्नी ने खाया जहर, पत्नी की मौत, पति गंभीर

पति पत्नी ने खाया जहर, पत्नी की मौत, पति गंभीर

पति पत्नी ने खाया जहर, पत्नी की मौत, पति गंभीर



हल्द्वानी। बीते रोज शाम को लालकुंआ क्षेत्र में पारिवारिक कलेश की चलते पूर्व बीडीसी ने देर शाम पत्नी सहित जहर का सेवन कर लिया गया। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गयी वहीं पूर्व बीडीसी की हालत गम्भीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार हल्दुचौड़ के दौलिया प्रगति विहार निवासी तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भटृ और उनकी धर्मपत्नी ने अज्ञात कारण के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिन्हें हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि प्रकाश भटृ की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि बीती शाम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भटृ जब घर गए तो उनकी अपनी पत्नी उमा से किसी बात में बहस हुई, पड़ोसियों के मुताबिक इसी बीच उमा ने घास सुखाने वाली दवा पी ली। पत्नी को अचानक जहरीला पदार्थ पीते देख पति ने भी उसमें बची हुई शेष दवा स्वयं पी ली, और और तुरंत ही पत्नी को अपनी जीप में डालकर डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी पत्नी उमा भटृ ने दम तोड़ दिया, वही प्रकाश का उपचार चल रहा है।