- समापन समारोह के दौरान उपवा मैगजीन का अनावरण
- नीट/जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
- कलाकारों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समा
- लकी ड्रा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया
देहरादून। Grand closing of the three-day Upwa Diwali fair दिनांक 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किये गये उपवा दिवाली मेले का आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की गरिमामय उपस्थिति में भव्य समापन किया गया।
समापन समारोह के दौरान राज्यपाल महोदय द्वारा उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए पुलिस परिजनों के कल्याणार्थ उपवा द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उपवा मैगजीन का विमोचन किया। इस दौरान नीट/जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के 05 बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम के दौरान इण्डियन आइडल फेम बॉलीवुड सिंगर कपिल थापा तथा अन्य कलाकारों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उपवा दिवाली मेले के दौरान विभिन्न जनपद/वाहिनियों द्वारा लगाये स्टालों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जनपद/वाहिनियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों के साथ-साथ पुलिस परिजनों के लिये आयोजित किये गये लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) द्वारा पुरुस्कृत किया गया।