गढ़वाल व कुमाऊं के सभी जनपदों में भाजपा सरकार व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन
देहरादून। विगत दिवस रविवार को उत्तराखंड में संपन्न हुई यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक होने के विरोध में सोमवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वाहन पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश की भाजपा सरकार व उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।
राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल व कुमाऊं के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी ने प्रदर्शन व पुतला दहन किया। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के संयुक्त नेतृत्व में पार्टी कार्यकताओं ने राजीव भवन से जुलूस निकाल कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
धस्माना ने कहा कि राज्य की सरकार के पारदर्शी परीक्षा करने के सारे दावे एक बार फिर खोखले साबित हुए और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्ताेलिया का यह बयान सरकार के खोखलेपन को साबित करने के लिए काफी हैं जिसमें वे स्वीकार कर रहे हैं कि परीक्षा में दिए गए प्रश्नपत्र के तीन पन्ने तो बाहर आ गए थे किंतु उसको पेपर लीक नहीं कह सकते।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, जगदीश धीमान, मनीष नागपाल, राजेन्द्र शाह, सुनीता प्रकाश, प्रतिमा सिंह, सावित्री थापा, इलायास अंसारी, मुकेश सोनकर, ललित बद्री, राजेश पंढीर, इकराम, अशोक कुमार, पुनीत चौधरी, वीरेंद्र पंवार, सूरज क्षेत्री, हेमंत उप्रेती, राजेश उनियाल, इकराम व आनंद सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।