नैनीताल। राज्य में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके है इसकी बानगी देर रात हल्द्वानी क्षेत्र में सामने आयी है। यहां एक होटल में जुआ खेलने के लिए कमरा न देने पर बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियो के इस ताडंव की पिक्चर सीसी कैमरे में कैद हो चुकी है।
मामला काठगोदाम से सटे गौलापार स्थित रॉयल स्पाइस होटल एंड रेस्टोरेंट का है। जहां बीती रात करीब साढ़े नौ बजे कुछ युवकों का जत्था पहुंचा। इस ग्रुप में करण नौला, गौरव रावत, दीपांशु मेहरा और उनके अन्य साथी शामिल थे। उन्होंने होटल में एक कमरे की मांग की।
जब होटल के मैनेजर रमेश चंद्र ने स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत कमरे के इस्तेमाल का उद्देश्य पूछा, तो युवकों ने साफ-साफ बता दिया कि वे ‘ताश खेलने’ के लिए जगह चाहते हैं। जिस पर मैनेजर ने होटल के नियमों के विरुद्ध ऐसी गतिविधि की अनुमति देने से स्पष्ट इनकार कर दिया। जिससे युवक भड़क उठे और उन्होंने मैनेजर पर जानलेवा हमला कर दिया।
आरोपियों ने अपनी बेल्ट और हाथों में पहने कड़े (करंजे) को हथियार बना लिया और मैनेजर रमेश चंद्र पर टूट पड़े, जिससे वह लहुलुहान हो गये। बीचकृबचाव के लिए पहुंचे अन्य लोगों को भी इन युवकों ने धमकियाँ दीं, और इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घायल मैनेजर रमेश चंद्र को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मारपीट की घटना का पूरा दृश्य होटल के सीसीटीवी कैमरों में साफ-साफ कैद है। इस फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और अब उनकी तलाश जारी है।
Related