Home Uttarakhand Nainital नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी

नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी

नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी

मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।

नैनीताल। गुरूवार की सुबह रामनगर के कानिया गांव के करनपुर क्षेत्र में लोगों को सिंचाई नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

गुरूवार सुबह शव मिलने की सूचना पाकर आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। वहीं पुलिस द्वारा सिंचाई नहर से शव को बाहर निकाल कर शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में मोर्चरी में रखवाया है।

इस मामले में कोतवाली के एसएसआई यूनुस खान ने बताया कि गुरूवार सुबह पुलिस को सिंचाई गूल में करनपुर के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जाएगा। अगर शिनाख्त नहीं हो पाती है तो उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच भी की जा रही है।