Home Uttarakhand Dehradun कांग्रेस ने निकाली अंकिता भंडारी न्याय-दो-यात्रा

कांग्रेस ने निकाली अंकिता भंडारी न्याय-दो-यात्रा

कांग्रेस ने निकाली अंकिता भंडारी न्याय-दो-यात्रा

देहरादून। Congress took out Ankita Bhandari Nyay-do-Yatra कांग्रेस ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिये बुधवार को न्यू कैंट रोड से गांधी पार्क तक अंकिता भंडारी न्याय दो यात्रा निकाली। भारत जोड़ो यात्रा के के तहत बुधवार को देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी की और से हाथी बड़कला से गांधी पार्क देहरादून तक अंकिता भंडारी न्याय दो को, वीआईपी-का-नाम-बताओ की मांग को लेकर आयोजित अंकिता-भंडारी-न्याय-यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अंकिता भंडारी न्याय-दो-यात्रा उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिये निकाली गई है। यशपाल आर्य ने कहा कि अंकिता भंडारी मामले में सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है, मृतका की मां की बात को नही सुना जा रहा है। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, राजीव महर्षि, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा, देवेंद्र बटोला, संजय सिंघल, रकित वालिया, जतिन हांडा, विकास नेगी, मनीष नागपाल, मोहन काला व प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।