हरिद्वार में हो रहे राष्ट्रीय खेलों के कैंप की घटना
हरिद्वार। उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल होने वाले हैं। उससे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपों के बाद पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
इसी के साथ कोच से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है। फिलहाल अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। फिलहाल अभी कोच से पूछताछ चल रही है।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार, आगामी दिनों में हरिद्वार रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के कुछ इवेंट होने हैं। इसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है। नाबालिग बालिका खिलाड़ी भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे शिविर में थी। यहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है। रविवार की रात पुलिस के होश तब उड़ गए जब एक नाबालिग खिलाड़ी थाने पहुंची।
उसने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार के सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम कैंप में शामिल एक नाबालिग बालिका खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता हरिद्वार जिले की ही रहने वाली है। कोच दूसरे जिले का बताया जा रहा है। थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म संबंधी मामले में नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मुअस 11/2025 धारा 64(2) च बीएनएस व पॉक्सो एक्ट में पंजीकृत किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई व विवेचना जारी है। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए जिनको एफएसएल भेजा जा रहा है। पीड़िता (महिला हाकी खिलाड़ी) का मेडिकल करवाया गया है। आरोपी हॉकी कोच का नाम भानु प्रकाश उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड न 06 टनकपुर थाना टनकपुर जिला चंपावत है।
आपको बता दें कि उत्तरांचल ओलंपिक संघ के तत्वाधान में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का 28 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजन किया जाना है। इसमें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अलग-अलग खेल आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, कुश्ती और कबड्डी के मैच होने प्रस्तावित हैं। इन्हीं खेलों की तैयारी में इन दिनों राज्य के खिलाड़ी कैंप में अभ्यास कर रहे हैं।