Home Uttarakhand Dehradun चमोली जिले में भड़काऊ नारों के बीच मुस्लिम दुकान में तोड़फोड़

चमोली जिले में भड़काऊ नारों के बीच मुस्लिम दुकान में तोड़फोड़

चमोली जिले में भड़काऊ नारों के बीच मुस्लिम दुकान में तोड़फोड़

मुस्लिम नाई की दुकान पर गुस्साई भीड़ ने हमला किया।

एस.एम.ए.काजमी

देहरादून| उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदप्रयाग के नंदघाट इलाके में आज दक्षिणपंथी हिंदू समूहों की उग्र भीड़ ने एक मुस्लिम नाई की दुकान पर हमला किया और तोड़फोड़ की। यह हमला आरोपी मुस्लिम नाई पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप के बाद हुआ, जो तब से फरार है। छेड़छाड़ की घटना कथित तौर पर दो दिन पहले हुई थी।

दक्षिणपंथी हिंदू समूहों ने आज बाजार में जुलूस निकाला और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में मुस्लिम नाई की दुकान पर हमला किया और तोड़फोड़ की। दिलचस्प बात यह है कि जुलूस में शामिल लोग पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मुसलमानों और उनके कथित ठिकानों- “जूते मारो सालो को” के खिलाफ भड़काऊ नारे लगा रहे थे।

उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदप्रयाग के पास नंदघाट बाजार में दुकान में तोड़फोड़।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने भी आज इलाके का दौरा किया। चमोली पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक सह-अस्तित्व को बिगाड़ने के उद्देश्य से भड़काऊ संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और ऐसे संदेशों को फैलाने से बचने की अपील की।

A Muslim shop was vandalised amid provocative slogans
चमोली पुलिस की अपील

उत्तराखंड में भाजपा/आरएसएस और अन्य दक्षिणपंथी समूहों द्वारा ‘लव जिहाद’, ‘भूमि जिहाद’, ‘मजार जिहाद’, ‘व्यापार जिहाद’ और ‘बिरयानी जिहाद’ जैसे किसी न किसी बहाने से पूरे राज्य में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने की बड़ी संख्या में घटनाएं हुई हैं।