उधमसिंहनगर। जनपद में सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस विभाग में बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। प्रकरण में जांच के दौरान पुलिस स्तर पर कर्तव्यहीनता, शिथिलता एवं गंभीर लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है।
पुलिस कप्तान मिश्रा के आदेशानुसार कोतवाली आईटीआई में तैनात थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला तथा उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है,दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ व प्रस्तावित की गई है।
इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई में नियुक्त सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पुलिस कार्यप्रणाली में लापरवाही, संवेदनहीनता और नियमों की अनदेखी किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।
एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि प्रकरण की निष्पक्ष एवं गहन जांच सुनिश्चित की जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जवाबदेही तय की जाए।
Related






