Home Uttarakhand Dehradun धराली में 25 फीट मलबा, रेस्क्यू में अड़चन बना मौसम

धराली में 25 फीट मलबा, रेस्क्यू में अड़चन बना मौसम

धराली में 25 फीट मलबा, रेस्क्यू में अड़चन बना मौसम



देहरादून। धराली शहर का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है। तकरीबन 20 से 25 फीट का मलबा शहर ने भर गया हैं। स्थानीय लोगों की मदद से और जिला प्रशासन की टीमें मदद कर रही हैं। घटनास्थल से पहले तीन जगह मार्ग बाधित है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि अभी फिलहाल राहत बचाव कार्यों में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

धराली पहुंचने वाला संपर्क मार्ग नेताला पर बाधित है। जिसे  टीम खोलने में लगी हुई है। वहीं इसके अलावा अन्य दो से तीन जगह पर भी मार्ग थोड़ा बहुत बाधित हैं। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया आपदा प्रबंधन द्वारा भारतीय वायु सेवा से भी संपर्क किया गया है। अभी मौसम खराब चल रहा है। ऐसे में भारतीय वायुसेना की मदद संभव नहीं है।

जिलाधिकारी ने राहत और बचाव कार्य को युद्धस्तर पर करने के निर्देश देते हुए राहत शिविर में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही एम्बुलेंस, 108 व डॉक्टर की टीम मौके पर तैनात करने के निर्देश दिए। हर्षिल व झाला स्वास्थ्य केंद्र में बैड, ऑक्सीजन, दवाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही जिला अस्पताल में डॉक्टर को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।