Home Uttarakhand Kumaon उफनती नहर में गिरी कार, बच्चे समेत 4 की मौत, 3 घायल

उफनती नहर में गिरी कार, बच्चे समेत 4 की मौत, 3 घायल

उफनती नहर में गिरी कार, बच्चे समेत 4 की मौत, 3 घायल



हल्द्वानी। बुधवार सुबह हल्द्वानी में कोतवाली क्षेत्र में फायर ब्रिगेड दफ्तर के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।

घटनाक्रम के अनुसार सुबह शहर में फायर ब्रिगेड कार्यालय के पीछे सिंचाई नहर में कार गिरते ही पलट गई और थोड़ा आगे बहकर पुलिया में फंस गई। इस दौरान कार के अंदर पानी घुस गया। कार में 7 लोग सवार थे. इनमें से एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार को रेस्क्यू करके नहर से बाहर निकाला.लेकिन तब तक देर हो गई थी. कार के शीशे खोलने पर पता चला कि एक बच्चे समेत कुल चार लोग दम तोड़ चुके थे। तीन लोग घायल अवस्था में मिले। इन्हें सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। इनमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। तीन लोगों का उपचार चल रहा है। नहर कार गिरी और तेज बहाव होने के चलते कार बह गई. पुलिस कार और मृतक लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की है. ये लोग उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले थे।